IPL 2024 Matches: BCCI ने आगामी दो आईपीएल(IPL 2024) मैचों की तारीखों में बदलाव की घोषणा की है। ये मैच कोलकाता नाइट राइडर्स(KKR) बनाम राजस्थान रॉयल्स(RR) और गुजरात टाइटन्स(GT) बनाम दिल्ली कैपिटल्स(DC) के बीच होने थे। आईए जानते हैं तारीख में क्यों और क्या बदलाव हुआ है?
क्या बदलाव हुए मैचों की तारीख में?
दरअसल, KKR और RR के बीच मुकाबला 17 अप्रैल को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था। अब ये मैच एक दिन पहले यानी 16 अप्रैल को खैला जाएगा। वहीं, GT और DC के बीच मुकाबला 16 अप्रैल को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाला था। अब ये मुकाबला 17 अप्रैल को खैला जाएगा।
क्यों बदली गई IPL 2024 के इन मैचों की तारीख?
BCCI ने IPL 2024 के दो मैचों की तारीख बदली है, इसकी वजह है रामनवमी। दरअसल, इस बार 17 अप्रैल को रामनवमी का त्योहार है और उसी दिन कोलकाता के ईडन गार्डन्स में KKR और RR का मुकाबला होना था। लेकिन कोलकाता पुलिस ने इस मुकाबले के लिए सेक्योरिटी देने से मना कर दिया और किसी दूसरी तारीख पर इस मैच को कराना का सुझाव दिया, जिसके चलते इस मैच की तारीख में बदलाव किया गया।
क्या लोकसभा चुनाव का पड़ेगा प्रभाव?
इस मैच के दो दिन बाद ही लोकसभा चुनाव 2024 का पहला चरण शुरु हो जाएगा। जानकारी के मुताबिक, कोलाकता पुलिस ने क्रकिट ऐसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) को सूचित किया कि चुनाव को ध्यान में रखते हुए कई स्थानों पर पुलिस तैनात की गई है, जिसकी वजह से मैच के लिए सुरक्षा उपल्बध करा पाना मुश्किल होगा।
इसके बाद CAB ने BCCI से मैच की तारीख बदलने का अनुरोध किया और इसी के चलते मैच की मेजबानी एक दिन पहले करने का फैसला किया गया।
मैच की नई तारीख
कोलकाता नाइट राइडर्स- राजस्थान रॉयल्स, 16 अप्रैल, ईडन गार्डन्स
गुजरात टाइटन्स- दिल्ली कैपिटल्स, 17 अप्रैल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम
Read other articles also: IPL 2024: रोहित के साथ हार्दिक का यह लहजा खुद उन पर ही पड़ा भारी
Do Follow: https://www.youtube.com/channel/UCrsC0DMwI77eear8oS8ZMSw