Delhi Coaching center का हब माने जाने वाले दिल्ली के राजेंद्र नगर में बीती रात जो हादसा हुआ वाकई वो कई सवाल खड़े करता है कि आखिर Rao IAS Study Circle Coaching के बेसमेंट में पानी कैसे भरा जिस वजह से तीन स्टूडेंटस की मौत हो गई ? इस घटना का असली ज़िम्मेदार कौन है ?अब तक इस मामले में क्या कुछ कार्यवाही हुई है ?
Delhi Coaching center का दर्दनाक हादसा
शाम 7 बजे की बात है जब दिल्ली के राजेंद्र नगर के Rao IAS Study Circle Coaching के बेसमेंट में बारिश के दौरान 12 फुट तक पानी भरने से 3 स्टूडेंटस की दर्दनाक मौत हो गई है जिसमें दो छात्राएं और एक छात्र शामिल थे। मृतकों में एक छात्रा का नाम श्रेया यादव था जो यूपी के अंबेडकर नगर की रहने वाली थी दूसरी छात्रा का नाम तान्या सोनी था जो तेलंगाना की रहने वाली थी तो वहीं छात्र की पहचान केरल के निवासी नवीन दल्विन के रुप में हुई है। तीनों के शवों को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया शवगृह में रखा गया है।
Delhi Coaching Center बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में हुआ हादसा
बता दे कि बेसमेंट में बनी लाइब्रेरी में करीब 30-35 स्टूडेंट्स मौजूद थे, जिन्हें बाहर निकालने की कोशिश की गई लेकिन पानी का बहाव इतना तेज़ था कि तुरंत बेसमेंट की छत तक पानी भर गया जिसमें तीन स्टूडेंट्स डूब गए, घटना को लेकर परिवारजनों के साथ -साथ UPSC की तैयारी कर रहे एस्पिरेंट्स का भी गुस्सा फूटा है।
Delhi Coaching Center: MCD के खिलाफ प्रदर्शन
MCD के खिलाफ इनकी ओर से प्रदर्शन किया जा रहा है। कल घटना की जानकारी मिलने पर फायर डिपार्टमेंट की पांच गाड़िया घटना स्थल पहुंची और पंप से पानी बाहर निकाला। फंसे हुए छात्रों को बचाने के लिए वहां NDRF के गोताखोरों को भी तैनात किया गया था।
Delhi Coaching Center: बेसमेंट में पानी भरा कैसे?
बता दे कि इस पर दिल्ली की मेयर शेली ओबेरॉय का कहना है कि एक सीवर फटने से बेसमेंट में अचानक बाढ़ आ गई आप के राजिंदर नगर से विधायक का कहना भी यही है कि एक जगह नाला फट गया जिसके चलते ये समस्या हुई है। साथ ही उनका कहना ये भी है कि अगर ये नाला जमने की वजह से होता तो बाकी इमारतों में भी पानी जमा होता लेकिन केवल एक इमारत का बेसमेंट डूबा है। क्योंकि नाली केवल एक प्वॉइंट पर फट गई है।
Also Read: Kanwariya incident: UP में कांवड़ियों ने जमकर की तोड़फोड़, कार सवार के साथ की मारपीट..
Delhi Coaching Center: क्या इस मामले में क्या कुछ कार्यवाही हुई है?
बता दे कि दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं उन्होंने हादसे पर 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा है कि उन लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए जिनकी लापरवाही के चलते ये घटना हुई है। जो भी दोषी पाया जाए, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए और प्राथमिकता के आधार पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
Delhi Coaching Center: Old Rajendra Nagar के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन ने बताया..
मामले को लेकर ओल्ड राजेंद्र नगर के डीसीपी एम. हर्षवर्द्धन ने बताया, हमने एक आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक सबूत इकट्ठा किए गए हैं। हम एक मजबूत मामला दर्ज करने और सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।
Also Read: Mathura Accident: 3 साल पहले बनी 2 लाख लीटर पानी की टंकी गिरी, बड़ा हादसा! 2 महिलाओं की मौत…
Delhi Coaching Center: मामले पर सियासत भी तेज़
अब इस मामले पर सियासत भी तेज़ हो रही है BJP, AAP पर निशाना साध रही है। BJP सांसद बांसुरी स्वराज ने मौके पर पहुंचकर हादसे पर दुख जताया है और आम आदमी पार्टी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि लोग लगातार स्थानीय विधायक से राजेंद्र नगर नाले की सफाई कराने की मांग कर रहे थे। लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी यही इस तबाही का कारण है।
विधायक दुर्गेश पाठक को फोन किया, मैसेज किया, गुहार लगाई, लेकिन नाली साफ नहीं हुई करंट से छात्रों की मौत, और अब डूबने से छात्रों की मौत ये सब बासुरी की ओर से कहा गया है
बता दे कि बीते दिनों दिल्ली के पटेल नगर में एक ऐसी ही लापरवाही के चलते UPSC ऐस्पिरेंट की करंट लगने से मौत हो गई थी। दरअसल दिल्ली में देश के अलग-अलग हिस्सों से स्टुडेंटस UPSC की कोचिंग जोइन करने के लिए आते है। और इस तरह से हो रही उनकी मौत कहीं नहीं कहीं प्रशासन के काम पर सवाल खड़ा करती है।
Subscribe Our Channel: https://youtube.com/@vup_samachar?si=7fU727DBfBSVisVB